Haryana के Bahadurgarh में Chemical Factory का Boiler फटा, 4 की मौत 30 घायल | वनइंडिया हिंदी

2020-02-29 1

There was chaos in the industrial area of ​​Bahadurgarh in Haryana when the boiler in a chemical factory exploded. The explosion of the boiler was so strong that people heard his voice and felt the vibration from about 7-8 kilometers away. Around 8 factories have been damaged in the vicinity of the factory, in which 3 factories were engulfed in flames. 4 people died in the accident and 30 people are undergoing treatment in the hospital. The police has registered a case against the factory owner.

हरियाणा के बहादुरगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिए में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कैमिकल फैक्ट्री में लगा बॉयलर फट गया. बॉयलर का धमाका इतना जोरदार था कि करीब 7-8 किलोमीटर दूर तक लोगों ने उसकी आवाज को सुना और कंपन को महसूस किया. फैक्ट्री के आस-पास करीब 8 फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा है जिसमें 3 फैक्ट्री आग की चपेट में आ गईं. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 30 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

#Haryana #Bahadurgarh #ChemicalFactoryBoilerBlast

Videos similaires